ट्रक बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शाहनिंदा पुलिस चौकी के सामने गुप्ता मैरिज हाल के पास ट्रक एवं मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना सायं चार बजे की बताई गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता कि भावरकोल थाना क्षेत्र के कनुवान गांव निवासी सूर्यजीत राजभर 18 वर्ष पुत्र भरत राजभर एवं पिंटू पुत्र हरे राम राजभर 15 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से अपने मौसी के गांव निमंत्रण में हरिहरपुर जा रहे थे। इसी बीच मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के शहनिंदा चट्टी पर स्थित गुप्ता मैरिज हॉल के पास सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना मिलने पर मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सुजीत राजभर चार भाईयों मे दूसरे नबर तथा पिंटु राजभर 6 भाई मे 2 नबर पर था। भरत राजभर की तहरीर पर मुहम्मदाबाद कोतवाली में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ट़क चालक की तलाश में जुटी है।