March 25, 2025

पूर्व विधायक स्व० किसमतिया देवी को लोगों ने दलीय सीमाओ को तोड़कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि.

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह पुष्पांजलि अर्पित करते हुवे

पूर्व मंत्री स्व०कैलाश यादव की धर्म पत्नी पूर्व विधायक स्व. किसमतिया देवी को लोगो ने दलीय सीमाओ को तोड़कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि.

डाक्टर सानन्द सिंह श्रद्धांजली अर्पित करते समय

पूर्व मंत्री स्व०कैलाश यादव की धर्म पत्नी पूर्व विधायक स्‍व० किसमतिया देवी के त्रयोदशाह कार्यक्रम में जैतपुरा स्थित आवास पर दलीय सीमाएं तोड़कर नेताओ और जनता ने अपने प्रिय विधायक के चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते हुए वक्‍ताओ ने कहा कि किसमतिया देवी अपने जीवन के हर मोर्चो पर कर्तव्‍य निष्‍ठा के साथ ईमानदारी से अपने कार्यो का निर्वहन किया और अपने परिवार, समाज और प्रदेश को आगे बढाया। जब वह गृहणी थी तब वह परिवार को एक सूत्र में बांधकर अपने बच्‍चो को पढाया लिखाया, पति की सेवा की, जिससे उनके पति स्‍व. कैलाश यादव ग्राम प्रधान से कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया। पति के निधन के बाद दुख की घड़ी में कलेजे पर पत्‍थर रखकर जनभावनाओ का आदर करते हुए उन्‍होने उपचुनाव लड़ा और विधायक चुनी गयी।

राजेश राय पप्पू. सपा जिलाध्यक्ष एवम अन्य श्रद्धांजलि अर्पित करते समय

विधायक के तौर पर किसमतिया देवी ने सबसे ज्‍यादा महिलाओ का विकास व उनके शिक्षा-दीक्षा के लिए कार्य किया। श्रद्धांजलि देने वालो में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह. पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय, पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी, पूर्व विधायक अभिताभ अनिल दूबे, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राजीव सिंह,सत्यदेव ग्रुप के चेयर मैन डा०सानन्द सिंह.अशोक सिंह पप्पू. दिग्विजय उपाध्याय. पूर्व एमएलसी विजय यादव, जयसिंह पप्‍पू, ब्‍लाक प्रमुख के प्रत्‍याशी आशीष उर्फ राहुल यादव, अक्षर फाउण्‍डेशन की चेयरमैन रीना पासी, जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव,वरिष्ठ सपा नेता राजेश राय पप्‍पू,रामधारी सिंह यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर. गणेश दत्त मिश्रा.समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी.पिंटू सिंह.।आये हुए अतिथियो के प्रति आभार विधायक वीरेंद्र यादव ने व्‍यक्‍त किया।

About Post Author