गाजीपुर के युवा भाजपा नेता आदित्य सिंह कर रहें सराहनीय कार्य।

गाजीपुर के युवा भाजपा नेता आदित्य सिंह इन दिनों मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानकर कोरोना से बचाव एवं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। आए दिन क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाकर, एक मीटर दूरी बनाकर रहने की जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। युवा नेता आदित्य सिंह क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में लोगों को लगातार कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रेरित कर रहे हैं और संदिग्ध लोगों को जांच करवा ने के लिये भी बोल रहे हैं। आदित्य सिंह सूचना मिलते ही पहुंच जा रहे हैं गांव में और लोगों को मास्क, जरुरी दवाईयां भी मुहैया करा रहे हैं क्वारंटाइन सेंटर में कैसे रहा जाए, इसकी विशेष तौर पर जानकारी भी दे रहे हैं।साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।