स्व०राजकुमारी देवी की 17 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित

गाजीपुर जनपद के विश्वम्भरपुर निवासी डाक्टर रजनीश राय की पूज्यनीया माता जी स्व० राजकुमारी देवी पत्नी स्व०उमाशंकर राय की 17 वीं पुण्यतिथि बहुत ही सादगी के साथ प्रयागराज में मनायी गयी।डाक्टर रजनीश राय ने बताया की कोरोना के चलते बहुत ही साधारण तरीके से पुण्यतिथि कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।सर्व प्रथम स्व०राजकुमारी देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर सपरिवार श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।डाक्टर रजनीश राय ने कहा की आज ही के दिन मैने अपने जीवन के सबसे प्रिय अमूल्य साक्षात इश्वर की प्रतिमूर्ति मां को खोया था।जो मेरे अब तक के जीवन का सबसे दु:खद पहलू है।लेकिन आज भी मुझे सदैव पूज्यनीया माता जी का आशीर्वाद देवलोक से प्राप्त होता रहता है।आज मै जो कुछ भी हूं उसी मां के आशीर्वाद से हूं।उन्होंने कहा की आज के दिन बहुत कुछ करना होता है परन्तु कोरोना काल के नाते सभी की सुरक्षाहित में पूरे परिवार के साथ मां की पावन मधुर स्मृतियों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
