March 25, 2025

भारत यात्रा के दौरान सिद्धार्थ का धोती-कुर्ता कर रहा लोगों को आकर्षित

आज के समय में जब हर कोई विदेशी कपड़ों की तरफ़ आकर्षित हो रहा है तब वहीं सिद्धार्थ देश के अलग अलग हिस्से में धोती-कुर्ते मे लोगों के बीच पहुँच अपनी संस्कृति और अपने भारतीय परिधान को बढ़ावा दे रहे हैं जिसकी प्रशंसा सभी कर रहे हैं ।
सिद्धार्थ की भारत यात्रा की शुरूवात सात मार्च को गाजीपुर जिले से हुई । गाजीपुर जिले से होते हुए यह यात्रा जमानियाँ , चंदौली , वाराणसी , भदोही, प्रयागराज, रायबरेली , लखनऊ, हरदोई , सीतापुर, शाहजहाँपुर , पीलीभीत, रामपुर,हरिद्वार, ऋषिकेश , देहरादून, सहारनपुर, अंबाला, करनाल होते हुए बुलंदशहर पहुँची ।

हरियाणा में इस यात्रा का स्थानीय लोगों ने बडे ही ज़ोरदार ढंग से स्वागत किया। सिद्धार्थ का पारम्परिक परिधान धोती -कुर्ता -गमछा लोगों के लिये आकर्षण था । हरियाणा में जाट और पंजाबी समाज के लोगों ने अपने पारम्परिक अन्दाज़ में यात्रा का स्वागत किया और यात्रा में शामिल सभी को भोजन करवाया ।इस मौके पर सिद्धार्थ ने गुरुद्वारे में पहुँच कर श्रद्धा के साथ माथा टेका और लोगों से एक मुट्ठी अनाज दान में लिया।

इस यात्रा में सिद्धार्थ के साथ अभिषेक , हिमांशु एवं राहुल सेवार्थ भारत यात्रा पर निकले हुए हैं । इस यात्रा का उदेश्य लोगों से एक मुट्ठी केवल अनाज जुटा कर लोगों को जीवनदान देने के किए प्रेरित करना है । सिद्धार्थ इस भारत यात्रा के दौरान प्राप्त अनाज को जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे।

इस भारत यात्रा के दौरान हर जिले के कुछ प्रमुख समाजसेवी व किसानों को सम्मानित भी किया जा रहा है।साथ ही अलग अलग कालेज के विद्यार्थियों को ग्रामीण स्वरोज़गार के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।

About Post Author