फादर पी विक्टर की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति पर संगोष्ठी का आयोजन

दिनाँक 14 मार्च 2021 को सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर जौनपुर के प्राँगण में नई शिक्षा नीति पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने किया।इस संगोष्ठी में सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर तथा सेंटथॉमस इंटर कॉलेज शाहगंज के शिक्षकों ने भाग लिया।इस संगोष्ठी में शिक्षा की गुणवत्ता की संवृद्धि एवं शिक्षार्थियों के सर्वांगीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा-परिचर्चा हुई। साथ ही कम से कम समय में बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम कैसे बेहतर हो इस पर भी प्रकाश डाला गया।विद्वान विशेषज्ञों ने इस विषय पर अपने-अपने मत प्रकट किए।संगोष्ठी के समापन पर प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपहार के रूप में पौधा भेंट किया ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं सुंदर हो सके।अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य विक्टर ने कहा कि शिक्षार्थी कोरे कागज के समान हैं जिनमें नैतिकता एवं जीवन जीने की कला जैसे सुंदर रंगों को भरने की जिम्मेदारी शिक्षकों के ऊपर ही है।शिक्षक अपने इस दायित्व को भली-भाँति समझें और राष्ट्र-निर्माण में अपनी जिम्मेदारी को पूरी तन्मयता से निभाएँ।