गाजीपुर से चल कर सिद्धार्थ की भारत यात्रा चौथे दिन प्रयाग राज में

गाजीपुर से चली भारत यात्रा आज चौथे दिन भदोही, ज्ञानपुर होते हुए प्रयागराज पहुँची।भदोही के कार्पेट सिटी में यात्रा का स्वागत बुनकर समाज के लोगों ने किया । इस दौरान सिद्धार्थ ने नज़दीक से कालीन बनने की पुरी बिधि देखी और समझी । कारिगरों से उनका अनुभव जाना और उनके इस कार्य के लिए उनको सम्मानित भी किया।कार्यक्रम के दौरान भदोही के बड़े कालीन व्यवसायी पंकज बरनवाल को सेवार्थ सम्मान से समानित किया गया और भेंट स्वरूप सिद्धार्थ को कालीन भी सौंपी गयी ।

इसके बाद ज्ञानपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा भारत यात्रा का स्वागत ज्ञानपुर में किया गया जहाँ पर यात्रा मे शामिल सभी सदस्यों का स्वागत माल्यार्पण द्वारा किया गया और नगर पंचायत के सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा एक मुट्ठी अनाज भी सिद्धार्थ को दान मे दिया गया।

ज्ञानपुर में शहीद स्थली पर सिद्धार्थ ने सभी शहीदों को नमन किया और यात्रा प्रयागराज पहुँची जहाँ सबसे पहले संतोष जी के नेतृत्व में उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत किया गया और इसी कार्यक्रम मे समाजसेवा का बेहतरीन कार्य प्रयागराज मे करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया

जिसके बाद यात्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गाँधी भवन में पहुँची जहाँ शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न प्रोफ़ेसरों और छात्रों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया । अब प्रयागराज मे अन्य कार्यक्रम करने के बाद यात्रा रायबरेली और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जायेगी ।

About Post Author