सिएट टायर एजेंसी का पंच कन्याओं एवं मंत्री द्वय ने किया उद्घाटन

पहिए का आविष्कार में क्रांति लाने वाले सिएट टायर के मुहम्मदाबाद तिवारीपुर शोरूम का उद्घाटन पंच कन्याओं एवं उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री द्वय ने संयुक्त रूप से करके एक मिसाल पेश किया।भारतीय संस्कृति में नारी की महत्ता सर्वोपरि है इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं सिएट टायर एजेंसी तिवारीपुर के प्रोपराइटर श्री राम राय कमलेश ने एक मिसाल पेश करते हुए अपनी पुत्री अनुष्का अनन्या राय एवं क्षेत्र के चार अन्य कन्याओं अगम्य आर्य नवमी का नंदिनी एवं अरुणिमा अलंकृता तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा उपेंद्र तिवारी के हाथों करा कर एक मिसाल पेश की।

इस अवसर पर भारतीय संस्कृति में नारी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पंडित द्वारका नाथ पांडे के दिशा निर्देश में सर्वप्रथम श्री राम राय द्वारा पंच कन्याओं का चरण वंदन के बाद उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया तथा स्वस्तिवाचन के साथ फीता काटकर सिएट टायर शोरूम का उद्घाटन संपन्न हुआ। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी दिन से अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के टायर की मांग पूरी कर श्री राम राय कमलेश ने क्षेत्रीय नागरिकों को काफी सुविधा प्रदान की है जो प्रशंसनीय है मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि बलिया गाजीपुर मार्ग पर सिएट का शोरूम शोरूम खुलना वाहन चालकों के लिए काफी सुविधाजनक हो गया है इस अवसर पर वयोवृद्ध शिक्षक हरिद्वार राय का नागरिक अभिनंदन करते हुए उनके शिष्य समुदाय में हर्ष व्याप्त हो गया इस अवसर पर जनपद गाजीपुर सहित वाराणसी बलिया मऊ चंदौली आजमगढ़ बक्सर आदि विभिन्न जनपदों के मोटर मालिक समाजसेवी अधिवक्ता पत्रकार एवं राजनीतिज्ञ उपस्थित रहे अंत में सिएट टायर एजेंसी के प्रोपराइटर श्री राम राय कमलेश ने 1924 में स्थापित सिएट टायर एजेंसी के उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया

About Post Author