सेंटर फॉर एक्सीलेंस का भूमि पूजन होगा 16 फरवरी बसंत पंचमी को

गाजीपुर:यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के तत्वावधान में सेंटर फॉर एक्सीलेंस का भूमिपूजन ग्राम करैला पोस्ट सहेड़ी जनपद गाजीपुर में 16 फरवरी दिन मंगलवार बसंत पंचमी को 11 बजे दिन में होगा।इस भूमि पूजन के साथ ही बेरोजगारी से स्वरोजगार पर आधारित लघु फिल्म ‘एक नई दिशा’ का विमोचन भी होगा। इस समारोह के मुख्यअतिथि जगत गुरु शंकराचार्य सम्प्रदाय श्री शारदा पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री श्री स्वरूपानन्देद्र सरस्वती महाराज व विशिष्ट अतिथि गिरिराज सिंह कैबिनेट मंत्री भारत सरकार, सूर्यप्रताप शाही कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश, बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश,रविन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश,सांसद गायक व अभिनेता मनोज तिवारी इसके अलावा भोजपुरी के सुपर स्टार गायक व अभिनेता पवन सिंह भी शामिल होंगे।

यह जानकारी यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने दी।कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के लिए मंच बनाने का कार्य अपने अंतिम चरण पर है।लोगों के बैठने के लिए अलग अलग दीर्घा बनाया जा रहा है।सांसद.विधायक. पत्रकार एवं विशिष्ट लोगों के लिए अलग अलग बैठने की सुनियोजित ब्यवस्था की जा रही है।छात्राओं के बैठने के लिए खास तौर से अलग ब्यवस्था की जा रही है।कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरे जनपद के प्रमुख मार्ग पर होर्डिंग लगाये जा रहे है एवं भव्य गेट.प्रवेश द्वार व स्वागत द्वार का निर्माण किया जा रहा है।जनपद के कोने से नौजवानों के आने जाने के लिए साधन की भी ब्यवस्था की जा रही है।नि:संदेह संजय राय शेरपुरिया का यह कार्यक्रम गाजीपुर जनपद का अब तक का सबसे बडा कार्यक्रम है।

About Post Author