स्व०शिवपूजन सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए भाजपा एमएलसी चंचल सिंह सहित सैकड़ों लोग

गाजीपुर जनपद के मरदह क्षेत्र के केलही गांव स्थित शिवपूजन सिंह इन्टर कालेज के संस्थापक स्व. शिवपूजन सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में दिग्गजों ने उपस्थिति दर्ज कराया।मालूम हो कि विगत दिनों शिवपूजन सिंह का तबियत खराब होने के कारण निधन हो गया जिनका तेरहवीं कार्यक्रम उनके पैतृक आवास पर आयोजित किया गया जिसमें पहुचें भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार जनों को सांत्वना देते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया तथा कहा कि स्व. शिवपूजन सिंह जीवन पर्यन्त लोगों के बीच मृदुलता के कारण हमेशा अपनी पहचान बनाते हुए समाज को नई दिशा देने के उद्देश्य से विद्यालय का स्थापना किया जो आने वाले समय में निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।इस मौके पर अन्य श्रद्धांजलि देने वालों में चतुर्भुज सिंह,शिवकुमार सिंह, जितेन्द्रनाथ पांडेय,धनंजय चौबे,शशिप्रकाश सिंह,नकुल यादव,भगवान यादव,बलंवत सिंह,अवधेश राजभर, मनोज सिंह,पप्पू सिंह प्रतिनिधि,लालजी सिंह,चन्द्रभान सिंह, प्रदीप कुमार, उधम सिहं पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष,संदीप यादव, आदि लोग मौजूद रहे अंत में सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने किया।

About Post Author