शहीद मरता नहीं बल्कि अमर होता है-कर्नल आर एस राठौर

गाजीपुर ने पूरे देश की तुलना सबसे ज्यादा सैनिक दिए

शहीद कर्नल एमएन राय की मनी छठवीं पुण्यतिथि

गाजीपुर – शौर्य चक्र एवं युद्ध सेवा पदक प्राप्त शहीद कर्नल एमएन राय की छठवीं पुण्यतिथि बुधवार को उनके पैतृक गांव डेढ़गांवा में मनाई गई। मुख्य अतिथि 39 जीटीसी वाराणसी कर्नल आरएस राठौर (ए बी सी) ने शहीद एम एन राय की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान सैन्य दस्ते के जवानों ने मातमी धुन बजाकर उनकी शहादत को सलाम भी किया। वहीं शहीद की पत्नी प्रियंका राय ने सेना के तरफ से श्रीकृष्ण इंटर कालेज के छात्र- छात्राओं दिए जाने वाला 25 हजार की छात्रवृत्ति प्रधानाचार्य राजेश राय को समर्पित किया। मुख्य अतिथि कर्नल आरएस राठौर ने कहा कि शहीद कर्नल एमएन राय युवाओं के लिए जहां रोल माडल है, वहीं समाज के लिए व सेना के लिए एक आदर्श है। कर्नल राठौर ने कहा कि शहीद होना सबके नसीब में नहीं होता है।

शहीद एम एन राय की पत्नी प्रियंका राय

जिस तरह से कर्नल एमएन राय ने देश विरोधी ताकतों से लोहा लेते हुए मातृ भूमि की रक्षा करते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा कि शहीद कभी मरता नहीं बल्कि वह अमर हो जाता है। उन्होंने कहा कि हम गाजीपुर की इस शहीदों की धरती को नमन करते हैं, जिसने ऐसे वीर योद्धा को पैदा किया है।

इस जिले ने पूरे देश की तुलना में सैन्य बलों में सबसे ज्यादा सैनिक दिया है। धन्य है गाजीपुर की धरती जिसने वीर अब्दुल हमीद सहित कई बहादुर सैनिकों को दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हमें उनकी वीरगाथा को याद करना है तो हमें अपने बच्चों को शुरू से ही इसके बारे में जानकारी देना होगा यही शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर भाजपा विधायक अलका राय, एसडीएम सेवराई रमेश मौर्या, थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, कृपाशंकर उपाध्याय, शहीद के बड़े भाई कर्नल धीरेंद्रनाथ राय, भाई आईजी यतिंद्रनाथ राय, 11 जी आर गोरखपुर के कर्नल गुर प्रताप सिंह, शहीद पत्नी प्रियंका राय, मां शिवदुलारी, पुत्री ऋचा, अल्का राय, पुत्र आदित्य, लल्लू राय, केदार उपाध्याय, प्रधान दीपक सिंह, सच्चिदानन्द राय चाचा, हरिपाल राय आदि मौजूद रहे। संचालन श्रीकृष्ण इंटर कालेज डेढगांवा पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कमार राय ने किया।

About Post Author