नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन की तैयारी की समीक्षा

नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन की तैयारी की समीक्षा

गाजीपुर।स्थानीय नगर के लंका मैदान पर आगामी फरवरी माह में संपन्न होने वाले नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन की तैयारी की समीक्षा के संबंध में आज चीतनाथ घाट स्थित कथा आयोजन समिति के कैंम्प कार्यालय पर शशिकांत वर्मा की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई,जिसमें कथा वाचक राष्ट्रीय संत परम पूज्य राजन महाराज के आगमन से लेकर कथा संपन्न होने तक के प्रत्येक बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया, बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए कमेटी के सदस्य श्री रविशंकर वर्मा “लल्लू जी” ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के खतरों से सुरक्षित रूप से आज हमारा जनपद गाजीपुर बाहर निकल चुका है यह सब भगवान श्रीराम की कृपा से ही संभव हो पाया है ऐसे में प्रभु के नाम जप एवं कथा कार्यक्रमों का आयोजन अपरिहार्य हो चुका है भगवान श्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए गाजीपुर के धरा धाम पर देश-विदेश में श्रीराम कथा के माध्यम से मानव जीवन को धन्य बना रहे संत शिरोमणि राजन जी महाराज यहां पधारने को तैयार हुए

यह हम सब जनपदवासियों का परम सौभाग्य है, वक्ताओं के क्रम में समिति सदस्य श्री प्रभाकर त्रिपाठी “मोनू जी” ने जनपद के समस्त श्रद्धालु राम भक्तों से इस कथा में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आह्वान किया।सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए,बैठक का संचालन कमलेश कुमार वर्मा ने किया, बैठक में राकेश जायसवाल “रिंकू”, राज कुमार वर्मा “गुड्डू”, सतीश वर्मा, राघवेंद्र यादव, अनिल वर्मा, हरिओम अग्रहरि, प्रशांत मिश्रा संजय वर्मा,आशीष वर्मा “पिंटू” , शिवजी वर्मा आदि ने भाग लिया।

About Post Author