स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर वाहन के चालकों को यातायात नियमों तथा नियमों के पालन के लिए जागरूक किया 

सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाधिपुरम (बोरसिया) फदनपुर, गाजीपुर के तत्वाधान में “राष्ट्रीय सेवा योजना”के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन”यातायात जागरूकता” के लिए स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जाकर दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन के चालकों को यातायात नियमों तथा नियमों के पालन के लिए जागरूक किया।

स्वयंसेवकों की पूरी टीम राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए दो पहिया वाहन के उन चालकों को जिन लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था, उन्हें हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया स्वयंसेवकों ने लोगों को बताया कि आपसे आपका पूरा परिवार जुड़ा हुआ है, आप एक परिवार की जिम्मेदारी हैं और इस तरह लापरवाही से सड़क पर बिना हेलमेट लगाए वाहन से नहीं चलना चाहिए । चार पहिया वाहन के चालकों को भी स्वयं सेवकों ने जागरूक किया कि आप सब लोग यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन करें । कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में स्वयं मास्क लगाकर गाड़ी चलाएं तथा अपने पैसेंजर्स से भी यह आग्रह करें कि बिना मास्क लगाए हुए गाड़ी में ना बैठें । ये सामाजिक जागरूकता प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और थोड़ा सा प्रयास करें तो हम एक बड़ी समस्या से बच सकते हैं ।आज यातायात नियमों की अनदेखी करने पर सड़कों पर बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं ।स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को उनकी जिम्मेदारियों और उनके कर्तव्यों को याद दिलाया गया। स्वयं सेवकों के इस कार्य की जहां कुछ लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की वहीं कुछ लोगों के चेहरे पर नाराजगी भी देखी गई ।इस अवसर पर श्री अमित वर्मा, विनोद कुमार यादव समेत ढेर सारे छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

About Post Author