पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति को किया आमंत्रित.आयेगी सत्यदेव डिग्री कालेज फदनपुर बोरसिया मे.कुलपति ने स्वीकार किया निमत्रंण–डा०सानन्द

बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर निर्मला यस मौर्य से शनिवार के दिन सतीश चन्द्र महाविद्मालय बलिया के विभागाध्यक्ष एवं सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज फदनपुर बोरसिया के प्रबंध निदेशक डा०सानन्द सिंह ने विश्वविद्यालय मे पहुचकर उनके कार्यालय में, मुलाकात कर सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में आने का निमंत्रण दिया।

उन्होंने कुलपति महोदया को अपने बड़े भाई प्रोफेसर आनंद सिंह के द्वारा, लिखित कविताओं का एक संग्रह जो प्रकृति के अद्भुत प्रेम से संबंधित है, “सौंदर्य जल में नर्मदा ”नाम की पुस्तक भेंट किया साथ ही अपने द्वारा लिखित “लोक प्रशासन” की एक प्रति इसके साथ ही अपने पूज्य पिता कर्मवीर सत्यदेव सिंह पर प्रकाशित 28 दिसंबर 2020 को, लोकार्पण जनहित इंडिया पत्रिका नव वर्ष की डायरी भी सप्रेम भेंट किया।

डा०सानन्द सिंह ने बताया की कुलपति महोदया से मुलाकात और सभी बातें बहुत सार्थक रही।
उन्होंने सदैव,आशीर्वाद हम सभी के ऊपर और संस्थाओं के उपर बनाए रखने की बात कही।इस अवसर पर डाक्टर सानन्द सिंह ने
विश्वविद्यालय में अन्य अधिकारीगण से मुलाकात कर उन्हें भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी।