प्रत्येक महाशिवरात्रि को फादर पी विक्टर शिवमन्दिर में करते हैं वृक्षारोपण

प्रत्येक महाशिवरात्रि को फादर पी विक्टर शिवमन्दिर में करते हैं वृक्षारोपण

 

प्रकृति प्रेमी फादर पी विक्टर हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवमन्दिर में वृक्षारोपण करते हैं।फादर का प्रकृति से बहुत लगाव है इसलिए हर साल विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण करते हैं पर शिवमन्दिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम विगत 16 वर्षों से नियमित रूप से चल रहा है।फादर का कहना है कि शिव प्रकृति के देव हैं।

प्रकृति के प्रदूषक तत्त्व हलाहल को पीकर प्रकृति को संरक्षित करते हैं।शिव परिवार में एक तरफ गणेश का वाहन मूषक है तो दूसरी तरफ शिव के गले में विराजमान मूषक को खाने वाला सर्प है।कुमार कार्तिकेय का वाहन मयूर सर्पभक्षी है।शिव का वाहन नन्दी बैल है जबकि शिवा का वाहन शेर है जिसका आहार बैल है फिर भी शिव परिवार में रहनेवाले इन सब में आपस में वैर नहीं है।सब एक साथ प्रेम पूर्वक रहते हैं।शिव परिवार का यह दृष्टांत हमें यही स्वाभाविक वैर भाव त्यागने की सीख देता है।शिव का अर्थ कल्याण है अतः शिवार्चन से जगत का कल्याण होता है इसलिए शिव देव-दानव सबके द्वारा वंद्य हैं।

About Post Author