प्रतिष्ठा राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

सत्यपथ सेवा संस्थान , नारायणपुर द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर , गाज़ीपुर की कक्षा 4 की छात्रा प्रतिष्ठा राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । उक्त प्रतियोगिता में जिला गाज़ीपुर एवं बलिया के लगभग 40 स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया था ।
उक्त अवसर पर निदेशक हर्ष राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष सत्यपथ सेवा संस्थान द्वारा किया जाता है । बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि प्रथम स्थान के साथ साथ टॉप तीन में हमारे डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर के बच्चों ने तीन स्थान प्राप्त किए ।
टॉप टेन में छात्रा सृष्टि राय कक्षा 4 एवं कीर्ति वर्मा , कक्षा 4 रही ।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिष्ठा राय को मेडल , ट्रॉफी के साथ साथ सेवा संस्थान द्वारा 5000/- रुपए की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई । अन्य दोनों बच्चों को भी मेडल एवं ट्रॉफी से आयोजकों ने सम्मानित किया ।
प्रतिष्ठा के पिता राकेश रंजन राय ने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करना हम सभी के लिए खुशी की बात है । इसका संपूर्ण श्रेय बच्ची की मेहनत के साथ साथ विद्यालय में मिलने वाले सही मार्गदर्शन को दिया जाना चाहिए ।

प्रधानाचार्या डॉ प्रेरणा राय ने कहा कि यह हम सभी के लिए काफी गर्व की बात है । हमारा प्रयास रहा है कि सदैव बच्चों को उनकी पढ़ाई के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाए । समय समय पर जिला मुख्यालय से लेकर वाराणसी एवं लखनऊ तक विभिन्न कंपटीशन में भाग ले एवं विजेता बने। इससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास उत्पन्न होता है और बाकी बच्चों को भी उन्हें देख कर हौसला मिलता है ।