मां कष्ट हरणी धाम के पुजारी हरिद्वार पाण्डेय को दि गई श्रद्धांजलि

गाजीपुर जनपद के माता कष्ट हरणी धाम करीमुद्दीनपुर के पूर्व पुजारी हरिद्वार पांडेय के निधन पर मंदिर परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मंदिर के प्रबंधक ओंकार नाथ राय ने कहा कि स्व०पांडेय जी का व्यक्तित्व निर्विवाद था वह मंदिर के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित थे। मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं की सेवा करना अपना परम कर्तव्य समझते थे।उनके निधन से न केवल मंदिर अपितु पूरे क्षेत्र को अपूर्ण क्षति हुई है उनके रिक्त स्थान को भरपाना बेहद कठिन है ।श्रद्धांजलि सभा में लोगों की उपस्थित इस बात की गवाह है कि वह लोगों में कितने लोकप्रिय थे । उपस्थित लोगों के द्वारा स्व०हरिद्वार पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया।अंत में उपस्थित लोगों के द्वारा आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रक्खा गया।इस शोक सभा का संचालन सुनील राय के द्वारा किया गया।इस शोक सभा में डाक्टर दिनेश चन्द्र राय, गोपाल राय,बैकुंठ राय,रमेश चन्द्र राय,सुनील राय, पुजारी राज कुमार पाण्डेय,महेश्वर पाण्डेय,राजेश राय,बृहद राय,देवेन्द्र नाथ राय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।
