बिहार एलेवन और रक्सहां गाजीपुर के बीच क्वार्टर फाईनल मैच सम्पन्न

गाजीपुर जनपद के बाराचवर विकास खण्ड अन्तर्गत खान स्पोर्टिंग क्लब मौरा के तत्वाधान मे चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन बिहार एलेवन और रक्सहा गाजीपुर के बीच क्वार्टर फाईनल मैच खेला गया।क्वार्टर फाईनल मैच का उद्घाटन आर एस कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया।टास बिहार ने जीता तथा फिल्ड का पश्चिमी छोर लिया।रक्सहां ने लगातार बिहार एलेवन के खिलाफ दो गोल दाग कर दो जीरो से खेल अपने नाम किया तथा रक्सहा ने सेमीफाइनल मे जगह बनाया।

इस दौरान ग्रामप्रधान फिरदौश खां,पुर्व प्रधान अब्बास जावेद,राशिद खां,नदीम खां,सोनू खां,सेराज प्रधान,जसीम खां,महबूब खां,दिलशाद अमजद,सददाम खां,बब्लू खां,मनीष खां,रेहान खां,अदनान खां,तनवीर खां,इंतखाब आलम,जुनेद खां,रेफरी की भुमिका मे कृपाशंकर राय ने निभाई तथा कमन्टेटर की भुमिका इंतखाब आलम ने निभाई।

About Post Author