कुंभ नहाएं नेत्र दिखाएं

गाजीपुर स्थित चितनाथ घाट आर्य समाज मंदिर में दिव्यांग जनो के लिए कार्य करने वाली संस्था ‘सक्षम’ के पदाधिकारीयों द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर 3:00 बजे सक्षम जिलाध्यक्ष  अमित रघुवंशी की अध्यक्षता में किया गया। संस्था के काशी प्रांत अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने अंगदान जैसे महान पुनीत कार्य के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया साथ ही उन्होंने बताया कि महाकुंभ प्रयागराज में नेत्र कुंभ -2025 का भी टेंट लगाकर अच्छी व्यवस्था की गई है। नेत्र कुंभ में भारत के जाने-माने नेत्र चिकित्सकों की उपस्थिति तथा निशुल्क दवा एवं चश्मा की व्यवस्था की गई है । प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले किसी श्रद्धालु के आंख में कुछ भी समस्या हो वह नेत्र कुंभ में जाकर निशुल्क चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं एवं आवश्यकता अनुसार उनको दवा एवं चश्मा भी निशुल्क प्रदान किया जाएगा ।

नेत्र महाकुंभ में सक्षम संस्था गाजीपुर इकाई के सदस्यों के लिए दिनांक 5 फरवरी से 11 फरवरी के बीच समय सुनिश्चित किया गया है । श्री सिंह ने, दुनिया में सबसे महान कार्य अंगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेत्रदान सबसे पुनीत कार्य है। हमारे शरीर का कोई भी अंग अगर मृत्यु के पश्चात किसी निरीह या दिव्यांग व्यक्ति के काम आ सके इससे महान पुनीत कार्य कुछ भी नहीं हो सकता। सेना में सुबेदार मेजर पद से सेवानिवृत्त तथा संस्था के सदस्य श्री धनअंजय कुमार डूबे जी का उदाहरण देते हुऎ बताया कि श्री दुबे जी के माता-पिता जी नेत्र महाकुंभ में अपनी आंखें दान करने के लिए स्वीकृति देंगे जो हमारी संस्था सक्षम एवं गाजीपुर जनपद वासियों के लिए गर्व की अनुभूति कराने वाला निर्णय होगा। सक्षम संस्था के काशी प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख पंकज सिंह, सक्षम काशी प्रांत शंकर पांडे, सक्षम जिला अध्यक्ष अमित रघुवंशी ने सभी सदस्यों को प्रेरित करते हुए आग्रह किया कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को और गरीब से गरीब व्यक्तियों को अपने संपर्क में जो भी हैं उनको नेत्र कुंभ में नेत्र चिकित्सकों का परामर्श एवं निशुल्क दवा या चश्मा प्राप्त करने में आवश्य मदद करें । नेत्र महाकुंभ में संस्था के सभी सदस्यों को भोजन तथा ठहरने का निशुल्क एवं उत्तम व्यवस्था किया गया है। उक्त मीटिंग में लक्ष्मीकांत मिश्र, स्वप्निल राय, शुभम सिंह, रामकुमार शर्मा, श्रीप्रकाश,
चंद्रसेन तिवारी, विवेक कुमार चौधरी, धनंजय कुमार दुबे, वेद प्रकाश राय, मनोज कुमार जयसवाल ,मोहन सिंह, विनय कुमार कुशवाहा, नफीस सिद्दीकी, मोहम्मद खालिद आदि उपस्थित थे।

About Post Author