शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न
डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाजीपुर के भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में मिर्जापुर जिले के विंध्य पर्वत माला की पूर्वी श्रेणी पन्ना श्रृंखला के अंतर्गत लखनिया दरी जलप्रपात का भौतिक सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण के दौरान अहिरौरा घाटी, डैम, अवसादी चट्टान, घाटी, कगार तथा भांबर प्रदेश का अध्ययन सम्मिलित था। इस क्षेत्र में बलुआ पत्थर की चट्टानें बहुतायत देखने को मिलती है। यह एक परतदार अपरदित क्षेत्र है। लखनिया दरी प्रपात का पानी लगभग 50 मीटर की ऊंचाई से झरने के रूप में गिरता है जो कि बहुत मनोरम दृश्य है।
इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने विहंगम योग का सबसे बड़ा केंद्र वाराणसी स्थित स्वर्वेद मंदिर का भव्य दर्शन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह के मार्ग निर्देशन में भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है। यह भूगोल विषय के पाठ्यक्रम में निर्धारित है। इसके साथ ही महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाता है
महाविद्यालय के प्राचार्य ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भूगोल प्रवक्ता डॉ यशपाल सिंह, विश्वकर्मा प्रसाद तथा महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह को सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।