52 वा सालाना उर्स सम्पन्न

हजरत पीरू दादा रह‌मतुल्लाह औलिया का 52 वा सालाना उर्स गाजीपुर जनपद के उतरांव में मनाया गया। उनके मजार पे
खानकाही चादर पोसी किया गया। जिसमें उनके दिदार के लिये काफी संख्या में जायरीन पहुंचे थे। उपस्थित सभी जायरीनों के द्वारा अपने तथा देश के खुशहाली के लिये दुआ मांगी गई ।

इस दौरान बलिया के मौलाना मुस्ताक अहमद ने अपने तकरीर में कहा कि पीरु दादा को मैने देखा तो नहीं था पर वह एक संत विचार के थे।वह किसी जाति से भेद भाव नही रखते थे। वह सबको अपना एक सच्चा भक्त मानते थे।
उन्होंने कहा की आज देश में जो हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर मस्जिद, के बात करते है उसने उनको आज अपनी देश के खुशहाली और मुह‌ब्बत अमन चैन तरक्की की बात करनी चाहिए।और पीरू दादा के बताए हुये रास्ते पर चलना चाहिए। इस दौरान मौलाना, अब्दुल रहमान,मौलाना शकील, हाफिज ऐहसान ने नातिया कलाम पेस किया। प्रोग्राम का संचालन फैयाज हाफिज ने किया।अंत में आये हुए सभी लोगो का शुक्रिया अदा कार्यक्रम के व्यवस्थापक डा.असलम के द्वारा किया गया।

About Post Author