March 28, 2025

विद्यालय के छात्र के निधन पर शोक संवेदना

IMG-20241210-WA0002

विद्यालय के छात्र के निधन पर शोक संवेदना

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के हार्ट मन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के कक्षा सात के छात्र कृष के निधन का समाचार मिलते ही विद्यालय के समस्त शिक्षक के साथ फादर पी विक्टर कृष के घर पहराजपुर पहुंचे। उन्होंने कृष की मां उर्मिला और पिता उमेश से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया। फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य ने कहा की इस दुख की घड़ी में मैं एवं विद्यालय परिवार आप के साथ है।उपस्थित सभी लोगों ने छात्र कृष के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया।

 

कृष के पिता ने बताया की कृष को एक सप्ताह पूर्व टायफाइड हो गया था।उसे ईलाज के लिए हास्पिटल में लेकर गये थे जहां ईलाज के दौरान कृष का निधन हो गया।

About Post Author