श्रीराम मंदिर में नौ दिवसीय रामकथा का हुआ शुभारंभ

श्रीराम मंदिर में नौ दिवसीय रामकथा का हुआ शुभारंभ
बक्सर जनपद के हरनाथपुर पंचायत के उधुरा ग्राम स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीसीताराम विवाहोत्सव के शुभ अवसर पर बुधवार को श्रीराम कथा की शुरुआत हुई। 27 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले राम कथा रूपी कथामृत की वर्षा वृन्दावन से पधारे डॉ स्वामी उमानंदजी महाराज के मुखारविंद से हो रहा है। उन्होंने ठाकुर जी के चरणारविन्द में निवेदन करते हुए श्रीरामचरितमानस को मुख्य यजमान सुरेश बंसल को सिर पर धारण कराया। मानस भगवान को सभी श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा करते हुए व्यासपीठ पर आसीन किये। मंदिर के महंत भरतदासजी महाराज ने धर्म मंच का उद्घाटन किया। उमानंदजी महाराज ने व्यासपीठ से बोलते हुए कहा कि जहां हनुमान जी महाराज विराजमान रहते हैं, वहां रामकथा होती ही है। कलिकाल में रामकथा
के श्रवण मात्र से भवताप से मुक्ति मिलती है। सीताराम विवाह उत्सव में अयोध्या के संत महामंडलेश्वर शिवरामदास उपाख्य फलाहारी बाबा का आगमन होने वाला है जिनके नेतृत्व में सीताराम विवाह उत्सव संपन्न होगा। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी जगदीशदास, विजय गोयल, गोलू मिश्र, विजय कुमार मिश्र, राजू मिश्र, जगदीश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश राय पिंटू के द्वारा किया गया।