इंटर हाउस सोलो सांग ,सोलो डांस तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

इंटर हाउस सोलो सांग ,सोलो डांस तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस सोलो सांग ,सोलो डांस तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मे प्रासिद्ध भोजपुरी गायिका अमृता गौतम तथा हिंदी गाने और गजल के गायक जितेंद्र यादव गोलू थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के डायरेक्टर अमित रघुवंशी, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय साथ में प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी, उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार निर्णायक गण ने मां सरस्वती के तसवीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
तत्पश्चात संगीत शिक्षक के मार्गदर्शन में बच्चों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में अद्वितीय स्वागत गीत प्रस्तुत किये।
मुख्य रूप से सोलो डांस, सोलो सांग एवं फैंसी ड्रेस इंटर हाउस प्रतियोगिता अयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी क्षमताओं और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया ।
सोलो सांग प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा से राजनन्दनी वर्मा प्रथम ,यूकेजी ए से अंशिका मौर्य प्रथम , फोर्थ ए से दीक्षा सिंह प्रथम, 6A से मिर्जा हुजैफा बेग प्रथम, 10 वीं कक्षा से अंशुमान तिवारी प्रथम रहे l
सोलो डांस प्रतियोगिता में नर्सरी से अदिति सिंह प्रथम, एलकेजी ए से अनाया खान प्रथम ,यूकेजी ए से नव्या गुप्ता प्रथम ,कक्षा चतुर्थ ए से विक्रांत राय प्रथम ,तथा नौवीं से पल्लवी पासवान प्रथम रहे ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी से शिल्पी कुमारी प्रथम, एलकेजी ए से नमन शर्मा प्रथम ,यूकेजी ए से शिवांगी यादव प्रथम, कक्षा वन बी से सौम्या कुशवाह प्रथम, कक्षा 7 ए से दिव्यांशी यादव प्रथम तथा सीनियर वर्ग से जूही यादव प्रथम रहें।
आकर्षक संचालन का कार्य शिवांगी सिंह, कंदर्प तिवारी एवं आयुषी राय द्वारा किया गया।
अन्त में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य ने निर्णायक मंडल समेत सीसीए कमेटी म्यूजिक टीचर समस्त शिक्षक गण शिक्षणेत्तर कर्मचारी गढ़ तथा सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका हृदय से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर शिवांगी सिंह, प्रकाश सिंह, विष्णु दत्त शर्मा, अवनीश राय, अभिमन्यु यादव, जानकी गुप्ता, श्रेया सिंह, अक्षवर उपाध्याय, ऋतंभरा श्रीवास्तव, विशेश्वर तिवारी, नीतीश कुमार, श्वेता पांडे, अंकिता निषाद, कुशाल सिंह, गुरु चरण चौधरी, सुनील सिंह, इंदू कला तिवारी, भोली त्रिपाठी, निशा यादव, अभिषेक यादव, आशीष प्रजापति, नीतू विश्वकर्मा, अर्चना पांडे, चंद्रजीत यादव, अन्य चौरसिया, अंकित मिश्रा, धीरेंद्र वर्मा, प्रियंका राय, प्रतिमा कुशवाहा, सुष्मिता यादव आदि विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।