बालकार्निवाल गतिविधि के अन्तर्गत बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बालकार्निवाल गतिविधि के अन्तर्गत बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

गाजीपुर जनपद के रेड रोजेज स्कूल बसनिया
गाजीपुर में मिशन_शक्ति विशेष अभियान फेस-5.0 के बालकार्निवाल गतिविधि के अन्तर्गत आज दिनांक 14/11/2024 को जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया विशिष्ट अतिथि/मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं ए.डी.जी. श्री विजय कुमार उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक एल.ए.डी.सी.एस. लीगल और डिफेंस सर्विस काउंसिल रतन जी श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी,भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ,बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती गीता श्रीवास्तव ,वन स्टाप सेंटर मैनेजर श्रीमती प्रियंका प्रजापति ,चाइल्ड काउंसलर गौरव कुमार वर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत तिवारी उपस्थित रहे।विद्यालय के बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छे अच्छे महिला साशक्ति करण के उपर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बच्चो को उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया गया साथ ही उनके बाल अधिकारों के विषय में बताते हुए किस प्रकार वह स्वयं अथवा दूसरो की सहायता कर सकते है इसके विषय में भी जानकारी दी गयी।
साथ ही उप जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनके द्वारा सभी प्रकार से उनको सदैव सहयोग प्रदान करने की बात कही गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विभाग की समस्त योजनाओं स्पॉन्सरशिप योजनाकन्या, सुमंगलायोजना, बालसेवा योजनासामान्य, बालअपराध पाक्सोएक्ट, घरेलूहिंसा, साइबरअपराध, टोलफ्रीनंबर इत्यादि के विषय में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवंधक मुक्तीनाथ राय, प्रधानाचार्य झारखंडे राय व समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाये व अभिभावक गण भी उपस्थित रहे ।