ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में मना बाल दिवस

ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में मना बाल दिवस
गाजीपुर जनपद के ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल (सीबीएसई दिल्ली से संबद्ध ) अवथही में 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चो ने देश के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को कई केको की श्रृंखला काटकर मनाया। अपने चाचा नेहरू को पुनः जीवंत करते हुए विद्यालय के शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बाल दिवस मनाया। प्रधानाचार्य विनय कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए बाल दिवस की महत्ता और देश निर्माण में नेहरू जी के योगदान को याद किया।
बच्चों को उद्बोधित करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि अच्छी शिक्षा जीवन का प्रथम लक्ष्य हो और राष्ट्र वादी भावना सभी में निहित हो। इस समारोह में वरिष्ठ शिक्षक पूनम ठाकुर, आमिर पांडा, विशाल सिंह यादव, तरन्नुम , एस के पाण्डेय आदि अन्य विद्यालय परिवार के सदस्य भी सक्रियता से शामिल रहे।