सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को किया गया सम्मानित

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को किया गया सम्मानित

गाजीपुर जनपद के सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के मॉर्निंग असेंबली के दौरान विद्यालय के कुछ प्रतिभाशाली बच्चों को सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय ,विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी तथा सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के व्यवस्था को देखने वाले शकील अहमद द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम कक्षा 8 के अंकित यादव को उनकी कलाकृति जिन्होंने सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह का तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी का जीवंत स्केच बनाने के लिए सम्मानित किया गया तत्पश्चात कक्षा यूकेजी ए के छात्र शिवांश उपाध्याय को उनके इतनी छोटी उम्र में सूझबूझ, अदम्य साहस और मानसिक दृढ़ता एवं विषम परिस्थिति में निर्णय लेने की क्षमता के लिए अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया ।

दरअसल में शिवांश उपाध्याय’ होनहार बीरवा के होत चिकने पात’ कहावत को शब्दसःचरितार्थ करने वाले होनहार छात्र हैं उन्होंने छठ पूजा के दिन मां गंगा घाट पर हजारों की भीड़ में खो गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने साहस और अपनी मानसिक दृढ़ता का परिचय देते हुए किसी अजनबी से उनका मोबाइल मांग कर अपने पिता को फोन करके बताया कि वह खो गए हैं और वह इस समय कहां हैं मोबाइल वाले व्यक्ति से बात करके उनको प्राप्त कर सकते हैं । इस मानसिक दृढ़ता और विषम परिस्थिति में निर्णय लेने की क्षमता की चर्चा स्थानीय लोगों में सबके मुख पर है ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने दोनों कुशल और प्रतिभावान छात्रों को धन्यवाद एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।

About Post Author