प्रोफेसर डाक्टर सानंद ने किया मां कष्टहरणी धाम में दर्शन पूजन

प्रोफेसर डाक्टर सानंद ने किया मां कष्टहरणी धाम में दर्शन पूजन
गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर डॉ सानंद सिंह ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर मां कष्टहरणी के दरबार में हाजिरी लगाई।
दर्शन पूजन का कार्य पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा सम्पन्न कराया गया। पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने प्रोफेसर सानंद सिंह को जन्म दिन की बधाई दी एवं मां की चुनरी भेंट की।
प्रोफेसर सानंद सिंह मां कष्टहरणी के अनन्य भक्त हैं। अत्यंत ब्यस्तता के बावजूद भी हर अवसर पर आप मां के दरबार में आकर दर्शन पूजन करते हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं बेबाक भारत न्यूज के एडीटर बिकास राय प्रभु जी, कृष्णा यादव, गोविन्द कुमार, महेश्वर पाण्डेय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।