सत्संग एक सत्य है जो झूठ को भी सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है-फलाहारी बाबा

सत्संग एक सत्य है जो झूठ को भी सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है-फलाहारी बाबा

गाजीपुर जनपद के ढढ़नी स्थित चंडी माता के मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए अयोध्या वासी मानस मर्मज्ञ भागवत वेत्ता श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री शिव राम दास जी फलाहारी बाबा ने अपने मुखारविंद से ज्ञान एवं वैराग्य की कथामृत से उपस्थित श्रोताओं को अभिसिंचित करते हुए
कहा कि कथा और सत्संग का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है।जन्म-जन्मांतर युग युगांतर कल्प कल्पांतर का पुण्य जब अंकुरित होकर पल्लवित पुष्पित और फलित होता है तब सत्संग और कथा के लाभ से जीव लाभान्वित होता है। गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि असत्य का अस्तित्व नहीं है और सत्य का कहीं भी अभाव नहीं है। लाख प्रयास करो भगवान को भूलना संभव नहीं है और लाख प्रयास करो संसार को पाना संभव नहीं है।

 

फलाहारी बाबा ने कहा की कथा श्रवण से विचार शुद्ध होता है विचार शुद्ध होने पर क्रिया शुद्ध होती है और क्रिया शुद्ध होने पर जीवन ही शुद्ध हो जाता है। श्रीमद् भागवत महापुराण के गोपी गीत में गोपियों कहती है कि श्याम सुंदर के चरण कमल शरणागत प्राणियों के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। कथा सुनने से भगवान के चरणों में प्रेम होता है और भगवान के चरणों में प्रेम हो जाए तो भक्ति और मुक्ति दोनों की प्राप्ति होती है ।

सत्संग एक सूत्र है जो किं कर्तव्य विमुढ होने पर सत्य पथ प्रशस्त करता है। सत्संग एक ठंडक है जो तपते मन को शांत करता है सत्संग एक मिठास है जो कड़वी वाणी को मीठा बनता है। सत्संग एक संतोष है जो लोभ को कम करता है ।सत्संग एक सत्य है जो झूठ को भी सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है ज्ञान वही है जो मुक्ति रूपी मंजिल तक पहुंचा दे। श्रीमद् भागवत कथा की शोभायात्रा चंडी माता मंदिर से निकलकर गांव की परिक्रमा करते हुए गाजे बजे के साथ लड़कियां और औरतें माथे पर कलश लेकर पुन: चंडी माता मंदिर में आई।

पूजा करके संकल्प लेकर प्रसाद वितरण हुआ।अपराह्न 2:30 से 5:30 तक भव्य पंडाल और दिव्य मंच पर भागवत कथा हो रही है।कथा समिति के राजू राय प्रधान प्रतिनिधि,राजीव राय(किंटु राय),राजा यादव, राम नगीना राय, सतीश राय, अंबुज राय, आलोक श्रीवास्तव, मनोज राय, ऋतिक राय, सत्येंद्र राय,राजेश राय,भैरवनाथ राय, बासुकी राय, चंडी माता मंदिर के पुजारी जी समेत गांव के समस्त लोग बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ व्यवस्था में लगे हुए हैं।

About Post Author