फादर जान अब्राहम ने किया झंडात्तोलन

फादर जान अब्राहम ने किया झंडात्तोलन
6 अक्टूबर रविवार को कार्यक्रम में
विशप बाराणसी यूजिन जोसेफ उपस्थित रहेंगे
गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक में शिक्षा एवम चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए आजादी से पूर्व हार्टमन पुर मिशन की स्थापना की गयी।उस समय 11 फरवरी 1940 को हार्टमन पुर मिशन में भव्य चर्च का निर्माण किया गया। चर्च परिसर में ही 1979 मे दु:ख निवारिका माता मरियम का तीर्थ स्थान बन कर तैयार हुवा। मां मरियम के पवित्र मंदिर के सामने से गुजरने वाले सभी श्रद्धालु का सर स्वतः श्रद्धा से झुक जाता है। प्रत्येक अक्टूबर माह के द्वितीय शनिवार एवम इतवार को माता मरियम को समर्पित मरियालय दिवस का आयोजन यहां पर बहुत ही धूम धाम से होता है। पूरे पूर्वांचल मे यह आयोजन केवल यहीं पर होता है।
फादर पी विक्टर ने जानकारी देते हुवे कहा की यह पूर्वांचल का पहला स्थान है जहां गाजीपुर के मरियाबाद ,बहादुरगंज, जमानिया, सैदपुर भितरी, नन्द गंज, रसुलपुर, परजीपार, रघुबरगंज, बलिया जनपद के फ्रांसिसपुर, मरियमपुर, वीरा भांटी, रतसड, जिगनारा, वैजलपुर, सोहांव, सिकन्दर पुर, हरदिया, मऊ जनपद के घोसी ,इन्दारा,ताजोपुर, मीरपुर, वाराणसी जनपद के मढौली, डी एल डब्ल्यू, मुगलसराय, सकलडीहा, गोपिगंज, जौनपुर के शाहगंज, मडियाहूं, बदलापुर, बिहार के बक्सर, पटना, मोकामा समेत बिहार के अन्य स्थान से हजारो हजार की संख्या में श्रद्धालु महिलाऐं भाग लेती है।हार्टमन पुर चर्च के पल्ली पुरोहित फादर प्रकाश तिग्गा ने बताया की 5अक्टूबर को सुबह से 6अक्टूबर को दोपहर तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।
6 अक्टूबर रविवार की सुबह का पूजन एवं धार्मिक कार्यक्रम वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष डा यूजिन जोसेफ के द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।धर्माध्यक्ष यूजिन जोसेफ के आशिर्वचन के उपरांत इस मरियालय कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।
इस अवसर पर फादर एण्टोनी, फादर पी विक्टर,फादर दिलराज,फादर आनंद प्रिंसिपल सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर, फादर कृपाल, फादर मुकेश, फादर दिलीप, फादर सोनेलाल, फादर प्रकाश, फादर आरोक्य समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।