सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर को LLB त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की मान्यता मिलने पर जनपद में हर्ष
1 min readसत्यदेव कॉलेज गाजीपुर को LLB त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की मान्यता मिलने पर जनपद में हर्ष
सैयद बाबा और ब्रह्म बाबा का पूजन कर प्रसाद वितरण
पूर्वांचल के प्रतिष्ठित सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर को बार काउंसिल आफ इंडिया ने एल एल बी पाठ्यक्रम की मान्यता देकर के गाजीपुर जनपद के शहर के निकट न्यायिक सेवाओं को करने के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान किया है ।
सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने यह बताया की एलएलबी की मान्यता मिलने से समाज की बेरोजगारी दूर होगी ।
लोग अधिवक्ता बनेंगे,
जज बनेंगे ।
न्यायिक सेवाओं के लिए कानूनी सलाहकार बनेंगे ।
भारतवर्ष में लगातार प्रगति के रास्तों में एलएलबी का महत्व लगातार बढ़ रहा है ।
सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर में सभी मानक पूर्ण है। मान्यता के मिलते ही, विद्यार्थियों के प्रवेश का शुभारंभ कर दिया गया है।
जितना जल्द हो सके आप एलएलबी पाठ्यक्रम में सत्यदेव कॉलेज में पहुंचकर के प्रवेश कर लें।
किसी भी तरह की सुविधा के लिए 7704905303 और 7704905302 यह दो मोबाइल नंबर विद्यार्थियों अभिभावकों और सभी के लिए जारी किए गए हैं।
यह समाचार मिलते ही कालेज परिसर में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह एवं डाक्टर राकेश राय प्रबंध निदेशक जय बजरंग ग्रुप्स आफ कालेजेज, दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज, डाक्टर राम चन्द्र दूबे प्राचार्य सत्यदेव डिग्री कालेज,अमित कुमार सिंह रघुवंशी निदेशक सत्यदेव डिग्री कालेज समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में ब्रह्म बाबा और सैयद बाबा का पूजन किया गया। उपस्थित लोगों के द्वारा प्रबंध निदेशक प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह को बधाई दी गई।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर सानंद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गाजीपुर की समस्त जनता का स्वागत किया है।