गाजीपुर में पुलिस ने किया 640 किलो गांजा बरामद

गाजीपुर में पुलिस ने किया 640 किलो गांजा बरामद
गाजीपुर। क्राइम ब्रांच और भांवरकोल थाना पुलिस की टीम ने दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के एग्जिट प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान बिहार की तरफ जा रहे गांजा तस्कर को क्राइम ब्रांच टीम और भांवरकोल थाना पुलिस ने सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त विष्णु पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक निवासी ग्राम वीर सिंहपुर थाना राजा तालाब जनपद वाराणसी उम्र 32 वर्ष और रविशंकर पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष के पास 6 सौ 40 किलो गांजा 6 पहिया वाहन कंटेनर से बरामद किया गया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग इस कंटेनर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर, बोरियों के गट्ठर में प्लास्टिक के कैरटो से ढक कर गांजा छुपा कर तेजपुर रोड असम से लाकर कूडेभार जनपद सुलतानपुर उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए ले जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी और हेड कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव शामिल रहे।