विद्यालय एक तीर्थस्थल है जहां विद्यार्थी दर्शन करते हैं तथा शिक्षक उनका मार्गदर्शन करते हैं-फादर पी० विक्टर

विद्यालय एक तीर्थस्थल है जहां विद्यार्थी दर्शन करते हैं तथा शिक्षक उनका मार्गदर्शन करते हैं-फादर पी० विक्टर
हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमनपुर,गाजीपुर में शिक्षक दिवस एवं संत मदर टेरेसा निर्वाण दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।यह दिन विद्यालय के लिए बहुत खास रहा क्योंकि आज ही के दिन शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 11 सेवानिवृत्त अध्यापक एवम अध्यापिकाओं का विदाई समारोह भी मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जूनियर की बालिकाओं के प्रार्थना नृत्य से हुआ ।तत्पश्चात सेवानिवृत अध्यापक एवं नर्बदेश्वर राय पूर्व प्रधानाचार्य , जनता जनार्दन इंटर कॉलेज, गांधीनगर एवं अन्य अतिथियों का मुंसफ अली ,अंग्रेजी अध्यापक द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान सभी अतिथियों ,प्रधानाचार्य एवं अध्यापक–अध्यापिकाओं को बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर पुष्प भेंट कर सम्मान प्रकट किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में फादर पी० विक्टर ,प्रधानाचार्य हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमनपुर द्वारा डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं संत मदर टेरेसा के चित्र पर आरती किया गया तथा सभी ने पुष्पांजलि अर्पित किया ।
संत मदर टेरेसा एवं डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं योगदान पर कक्षा 11 की छात्रा प्रीति यादव द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं द्वारा संत मदर टेरेसा के समर्पित जीवन एवं उनके अनाथ एवं असहाय लोगों की सहायता पर आधारित क्रियात्मक गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। हार्टमनपुर छात्रावास के बालकों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में बधाई गीत प्रस्तुत किया गया। सीनियर बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका ने सबका मनमोह लिया ।
शिक्षक सम्मान समारोह के अंतर्गत छात्रावास के बालकों द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया जिससे पूरा विद्यालय भावुक हो उठा। सी०डी० जॉन, सेवानिवृत्त अंग्रेजी प्रवक्ता द्वारा विद्यालय में बिताए हुए यादगार पलो को साझा किया गया। कार्यक्रम को पूर्व प्रवक्ता प्रभाकर मणि त्रिपाठी,इसरत अतिया एवं श्याम बिहारी राम के द्वारा संबोधित किया गया।
कार्यक्रम के अगली कड़ी में प्रधानाचार्य फादर पी०विक्टर द्वारा सेवानिवृत्त अध्यापकों को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेट किया गया। विद्यालय के कार्यरत अध्यापकों एवं कर्मचारियों को भी प्रधानाचार्य जी द्वारा उपहार भेंट किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य फादर पी० विक्टर ने अपने आशीर्वचन में बताया कि विद्यालय एक तीर्थस्थल है जहां बच्चे दर्शन करते हैं तथा शिक्षक उनका मार्गदर्शन करते हैं साथ ही उन्होंने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकों द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक-एक पौधा लगाया गया तथा उनकी देखरेख हेतु उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। पौधारोपण के पश्चात सभी ने प्रीतिभोज का आनंद लिया और अपने-अपने घर को विदा हुए।