डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 min readडालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
गाजीपुर जनपद के बाराचवर विकास खंड में गांधीनगर स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें जूनियर एवम् सीनियर ग्रुप में चारों हाउस की टीमों ने प्रतिभाग किया।उक्त प्रतियोगिता में कुल तीन राउंड थे – रिटेन, रैपिड फायर एवम् बजर राउंड।
जूनियर ग्रुप में येलो हाउस के तनवीर आलम कक्षा 5 एवम् अंशिका यादव कक्षा 3 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , रेड हाउस की श्रृष्टि राय कक्षा 4 एवम ऋषभ राय कक्षा 5 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और ब्लू हाउस की सोनाक्षी सिंह कक्षा 5 एवम् रक्षिता कुमारी कक्षा 5 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
सीनियर ग्रुप में ग्रीन हाउस के विकास वर्मा कक्षा 8 एवम् अंश कुमार कक्षा 7 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , येलो हाउस के हिमांशु कुशवाहा कक्षा 7 एवम उत्कर्ष राय कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और रेड हाउस की स्वाति त्रिपाठी कक्षा 6 एवम नंदिनी कुमारी कक्षा 6 न तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
निदेशक हर्ष राय ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवम् सभी को प्रशस्तिपत्र से भी सम्मानित किया ।प्रधानाचार्या डाo प्रेरणा राय ने कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है । बच्चे जनरल नॉलेज की तैयारी करते है और जो बच्चे प्रतिभाग नही भी करते है वो भी श्रोता के रूप में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर को याद करके अपना ज्ञानार्जन करते है । उक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अंजनी पांडेय ने किया ।