करीमुद्दीनपुर थाना परिसर में मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

करीमुद्दीनपुर थाना परिसर में मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर थाना परिसर में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर पूरे थाना परिसर को रंगीन झालर एवं गुब्बारों से सजाया गया था।पूजन का कार्य कष्टहरणी धाम के पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा कराया गया।पूजन में एस ओ दीपक कुमार ने सपत्नीक भाग लिया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बाराचवर बृजेन्द्र सिंह,नथुनी सिंह, पंडित श्याम राज तिवारी, कृष्णा नन्द राय, पूर्व प्रधान हिमांशु राय,देवा सिंह, टुनटुन सिंह,जयशंकर राय,ग्राम प्रधान राजापुर अश्वनी कुमार राय, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह, आशुतोष राय,

ओम प्रकाश पाण्डेय,अवनीश राय,राम चन्द्र सिंह,इन्द्रसेन कुमार, रविदेव गिरी, कृष्ण कुमार मिश्रा,रिंकू राय,ग्राम प्रधान लौवाडीह रविशंकर राय,डिंपल राय, जिला पंचायत सदस्य राम सागर यादव

पप्पू महंत, सम्पूर्णानंद उपाध्याय समेत क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान गण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।सभी कलाकारों का एस ओ दीपक कुमार के द्वारा अंग वस्त्रम से सम्मान किया गया।पूजन हवन के पश्चात आरती सम्पन्न की गई।

उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र वासियों का स्वागत एसओ दीपक कुमार, एसआई बालमुकुंद दूबे, एसआई सुरेश मिश्रा,एचएम निरंकार प्रसाद, मुख्य आरक्षी मुन्नू प्रसाद, रमेश सरोज, शिवमणि सेन,आरक्षीगण अमरजीत यादव,राहुल यादव,सूरज कुमार,अजीत कुमार,शारदा कुमार,

संदीप कुमार, अशोक निर्मल, अनिल यादव, आशीष कुमार,दिग्विजय कुमार, अवधेश कुमार, श्यामसुंदर, आशीर्वाद कुमार, सत्यम कुमार,


महिला आरक्षी प्रतिमा,आशा सरोज,किरण त्रिवेदी,नीलम गौतम
समेत सभी स्टाफ के द्वारा किया गया।

About Post Author