सर्वदेव मिश्र के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने का लगा तांता, त्रयोदशाह 30 अगस्त शुक्रवार को

सर्वदेव मिश्र के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने का लगा तांता

त्रयोदशाह 30 अगस्त शुक्रवार को

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के मिश्रवलिया निवासी सर्वदेव मिश्र पुत्र स्व0 ललिता प्रसाद मिश्र उम्र 75 वर्ष का निधन असम के तिनसुकिया में शनिवार 17 अगस्त को हो गया।उनका अंतिम संस्कार तिनसुकिया में संपन्न किया गया।अंतिम संस्कार के पश्चात 18 अगस्त को परिजनों के द्वारा वाराणसी में अस्थि विसर्जन किया गया।उसके पश्चात सभी लोग पैतृक गांव मिश्रवलिया आ गये। मुखाग्नि देवेश मिश्रा के द्वारा दी गई है।

यह खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।लोगों के मिश्रवलिया पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है।

 

सूचना मिलते ही हिमांशु राय प्रबन्धक सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर,वरिष्ठ भाजपा नेता पियूष राय,दिनेश राय गुड्डू प्रोपराइटर विनायक प्रोडक्ट, टुनटुन राय प्रोपराइटर साक्षी डेयरी उद्योग,अनूप राय, पप्पू सिंह समेत ढेर सारे लोगों ने मिश्रवलिया पहुंच कर परिजनो से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया।

 

इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद मिश्र,सत्यदेव मिश्र,संजय मिश्रा, राजेश मिश्रा, शिबू मिश्रा, बृजेश मिश्रा, आत्मेश‌ मिश्रा शिलु‌ प्रधान प्रतिनिधि मिश्रवलिया, सचिन‌ मिश्रा समेत सभी परिजन उपस्थित रहे।

About Post Author