वृक्ष से बड़ा बंधु कोई नहीं – फादर पी विक्टर

वृक्ष से बड़ा बंधु कोई नहीं – फादर पी विक्टर
हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमन पुर में वृक्षों को राखी बाँधकर मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमन पुर गाज़ीपुर में छात्र-छात्राओं,शिक्षक एवं प्रधानाचार्य ने वृक्षों को राखी बाँधकर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार।रक्षाबंधन के इस सुअवसर पर विद्यालय के प्रकृति-प्रेमी प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि वृक्ष हमारे सबसे बड़े सुहृद एवं बंधु हैं।ये हम मनुष्यों को देते ही हैं हमसे कुछ लेते नहीं।
ऐसे अपने परोपकारी भाइयों को रक्षासूत्र बाँधने से वे प्रसन्न होंगे और हमें उपहार स्वरूप जीवनदायक ऑक्सीजन प्रदान करेंगे।वृक्ष हमारे सबसे बड़े हितैषी बंधु हैं इसलिए इनकी रक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी ही है।हम वृक्षारोपण करें एवं उनका संरक्षण भी करें तभी हमारा जीवन सुखमय हो सकेगा।वृक्षों के संरक्षण के लिए ही बरगद एवं पीपल के वृक्षों में रक्षासूत्र बाँधने की प्राचीन परंपरा है।अतः हमें अपनी स्वस्थ परंपराओं को रूढ़िवाद मानकर नकारना नहीं चाहिए, उन्हें खुले मन से अपनाना चाहिए।