होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया गाजीपुर इकाई का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया गाजीपुर को समर्थन।

होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया गाजीपुर इकाई का
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया गाजीपुर को समर्थन।

HMAI के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने कलकत्ता की घटना के बाद IMA द्वारा प्रस्तावित 17 अगस्त के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है।
उसी क्रम में गाजीपुर इकाई ने भी अपना समर्थन पत्र IMA गाजीपुर के जिला सचिव डा० जे एस राय जी को दिया है। समर्थन पत्र हमाई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवम जिला सचिव डा० राजेश सिँह ,डा० आलोक श्रीवास्तव, डा० मृत्युंजय सिंह ने IMA के जिला सचिव को दिया।

 


हमाई के जिला सचिव एवम पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा० राजेश कुमार सिँह ने आह्वाहन और निवेदन किया कि 17 अगस्त को हमाई गाजीपुर के सभी चिकित्सक अपनी चिकित्सकीय सेवाए बन्द रखेंगे और आग्रह किया कि
हमाई गाजीपुर के सभी सदस्य 17 अगस्त की शाम को 6:30 बजे आयोजित कैंडिल मार्च में अफीम फैक्ट्री गाजीपुर के मुख्य गेट के सामने ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन को सफल बनायें।

About Post Author