ताज पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

ताज पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
गाजीपुर जनपद के ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाध्यापक डा० रियाजुद्दीन अंसारी के द्वारा तिरंगे के ध्वजारोहण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अंदाज में आज़ादी का जश्न मनाया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम , और भाषण , स्किट के द्वारा यह संदेश दिया कि यह दिवस सारे भारत वर्ष के लिए एक पावन दिवस है जिस दिन भारत अंग्रेज़ों की गुलामी से आजाद हुआ।
कार्यक्रम में ही विद्यालय में हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया जो कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और ताज चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रिटायर्ड जी एम इरशाद अहमद और रांची से पधारी समाज सेवीका श्रीमती शुमायला तहज़ीब द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।