https://portalguruptsganjil2122.smpmuh36.sch.id/halaman/?tunnel=Ole777 https://lafrance-equipment.com https://brotherstruckingcompany.com/ https://clasesmagistralesonline.com/ https://aandrewharrisoncpa.com/ https://local-artists.org/ https://gaellelecourt.com/
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक और शिक्षार्थियों के कंधों पर है-प्रोफेसर सानंद सिंह - बेबाक भारत II बेबाक भारत की बेबाक खबरें

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक और शिक्षार्थियों के कंधों पर है-प्रोफेसर सानंद सिंह

1 min read

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक और शिक्षार्थियों के कंधों पर है-प्रोफेसर सानंद सिंह

सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज गाधीपुरम बोरसिया गाजीपुर के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में बहुत ही धूमधाम से 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह तथा सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने ध्वजारोहण करके भारत माता एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर किये।

 


इस राष्ट्रीय त्योहार के पावन अवसर पर सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे क्रांतिकारी विद्यार्थियों ने बहुत ही शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति एवं समाज के लिए प्रभावकारी संदेश दिया । स्पोर्ट हेड अवनीश राय के निर्देशन में बच्चों ने बहुत ही अद्भुत और आकर्षक तरीके से स्कॉटिंग तथा परेड कर तिरंगे को सलामी दिए। तत्पश्चात गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उसके बाद राष्ट्रभक्ति गीतों के माध्यम से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिया ।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्र प्रतिनिधि सुमित कुमार गुप्ता ने अपने शानदार भाषण अपनी मिट्टी की महक से सभी युवाओं में जोश भर दिया। उसके बाद बच्चों ने ताइक्वांडो का शानदार प्रदर्शन करते हुए आत्मरक्षा के बारे में सभी छात्र-छात्राओं तथा प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथियों को जागरूक किया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर सानंद सिंह ने अपने उद्बोधन में देश प्रेम तथा स्वतंत्र भारत में विकसित समाज को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक और शिक्षार्थियों के कंधों पर है साथ ही सभी बच्चों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया अंत में उन्होंने स्वच्छता की शुरुआत , पर्यावरण बचाना ,पानी बचाना, सरकारी संपत्ति को बचाना हमारा कर्तव्य है का बोध कराया।

उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन देख कर अभीभूत होते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज खास करके सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र- छात्राएं विज्ञान ,खेल, एव शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर भारत के सपनों को साकार करेंगे। अंत में उन्होंने भारत की राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को संबोधित करते हुए एक नए भारत अर्थात विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साझा किया एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस की निदेशक डॉ प्रीति सिंह का जन्मदिन भी केक काटकर हर्षोल्लास से मनाया गया।
सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने अंत में वोट आफ थैंक्स ज्ञापित किया। उन्होंने अपने भाषण में बताया की 15 अगस्त का राष्ट्रीय त्योहार हम बहुत गर्व से मनाते हैं ।अखंडता में एकता का प्रतीक यह त्यौहार हर एक भारतवासी के लिए हर्ष और उल्लास से परिपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि आजादी के सौ साल बाद 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा गया है लेकिन इस भारत को गौरवशाली विकसित भारत बनाना है तो इसके लिए हर एक भारतवासी का मौलिक विकास बहुत जरूरी है । आज के समय में हम जाति और धर्म में बट कर एक दूसरे का अहित कर रहे हैं। भारत नहीं बल्कि विश्व के नागरिक जातिवाद और धर्म वाद, रंग भेद के जहर को मानसिक रूप से अगर निकाल पाए तो वह एक विकसित देश या विकसित विश्व को बना पाएंगे और तब ” वसुधैव कुटुंबकम” का विचार सार्थक होगा।

अंत में उन्होंने सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस की ट्रस्टी एवं अभिभावक श्रीमती सावित्री सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत एवं उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिए। उन्होंने सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर महान पर्यावरण विद्,विचारक प्रोफेसर सानंद सिंह को दिल से उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर अतिविशिष्ट अतिथि दिग्विजय उपाध्याय एवं सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अतिविशिष्ट अतिथि अमित रघुवंशी को सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल परिवार की तरफ से धन्यवाद दिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे, सत्यदेव कॉलेज आफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर तेज प्रताप सिंह, सत्यदेव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य इंजीनियर अजीत कुमार यादव ,सत्यदेव आईटीआई के प्राचार्य इंजीनियर सुनील कुमार यादव, सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजकुमार त्यागी, सत्यदेव हॉस्पिटल के इंचार्ज मिलन दुबे का भी उन्होंने आभार जताया ।अंत में उन्होंने सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के सीसीए कमेटी, सभी कार्यक्रम इन्चार्ज, शिक्षकगण, प्रतिभागीगण एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण तथा सभी विद्यार्थियों को एक साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हृदय से धन्यवाद एवं इसी तरह के कार्यक्रम को भविष्य में निरंतर सफल रखने के लिए शुभकामनाएं दिए।

आकर्षक संचालन का कार्य शिवांगी सिंह एवं अक्षय उपाध्याय के निर्देशन में महिमा यादव ,साइमा खान, चंदनु तिवारी एवं प्रज्ञा मौर्य ने किया।
इस उक्त अवसर पर उपप्रधानाचार्य आवेश कुमार ,सभी शिक्षक गण मे प्रकाश सिंह ,विष्णु दत्त शर्मा, अभिमन्यु यादव, जानकी गुप्ता, श्रेया सिंह ,ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर तिवारी ,नीतीश शर्मा ,श्वेता पांडे, अंकिता निषाद, कुशल सिंह, गुरुचरण चौधरी, सुनील सिंह, इंदुकला तिवारी,भोली त्रिपाठी, निशा यादव, अभिषेक यादव ,आशीष प्रजापति, शिप्रा सिंह, नीतू विश्वकर्मा, अर्चना पांडे, चंद्रजीत यादव ,अमरलेश यादव, अनन्या चौरसिया ,अंकित मिश्रा, धीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

About Post Author

error: Content is protected !!