डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा रैली
1 min readडालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा रैली
Dalimss Sunbeam gandhinagar ghazipur Tiranga Yatra: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक क्षेत्र में स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के छात्रों के द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाली गई।
इस दौरान बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ बैंड की धुन पर मार्च पास्ट निकाला। साथ ही हाथों में तिरंगा थामे बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाकर रैली निकाली।
उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया एवम सभी बच्चों के साथ सम्पूर्ण रैली में साथ चले।
स्कूल के निदेशक हर्ष राय ने उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को पौधा भेंट एवं तिरंगा पट्टटा पहनाकर सम्मानित किया।
दुबिहां मोड़ पर पहुंच कर वहां उपस्थित सम्मानित नागरिकों को उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, थानाध्यक्ष करीमुद्दीन पुर एवम् निदेशक हर्ष राय द्वारा तिरंगे झंडे का वितरण किया गया एवम् सभी को अपने प्रतिष्ठानों एवम् घरों की छतों पर इस तिरंगे झंडे को लगाने के लिए प्रेरित किया गया ।