सत्यदेव आईटीआई गाजीपुर में आयोजित रोजगार मेले में 301 बच्चों को नौकरी मिली

सत्यदेव आईटीआई गाजीपुर में आयोजित रोजगार मेले में 301 बच्चों को नौकरी मिली
कौशल विकास के बढ़ते कदम
सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर में रोजगार मेला लगाकर प्रतिष्ठित नौकरी में बड़े पैकेज में विद्यार्थियों को नौकरी के क्षेत्र में भेजा गया।
सत्यदेव आईटीआई कॉलेज गाजीपुर। में 12/08/2024 को सुजुकी मोटर द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।
जिसमें कुल 301 बच्चों का चयन किया गया। सत्यदेव आईटीआई कॉलेज इन चयनित बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करता है।