हजारों गरीबों को पिता की स्मृति में पुत्रों ने किया कंबल वितरण
समय के प्रति सचेत करने के लिए दी गई घडी

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद के सुल्तानपुर में पुत्रों ने अपने पिता की तेरही के पश्चात आयोजित भंडारे में हजारों गरीबों को जाड़े से बचने के लिए कंबल का वितरण किया। साथ ही भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया ।प्रसाद ग्रहण करने वाले सम्पन्न तबके को स्मृति स्वरूप घड़ी प्रदान किया ।
क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी पं, ॠषिदेव दुबे का 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। उनका त्रयोदशाह करने के एक दिन बाद उनकी स्मृति में भंडारे का आयोजन किया गया ।इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने वाले गरीबों को उनके पुत्रों अरविंद दुबे, कमलेश दुबे व धनंजय दुबे ने एक हजार कंबल ठंड से बचाव के लिए दिया ।अन्य लोगों को घड़ी पं ॠषिदेव दुबे की स्मृति में दिया गया ।दर्जनों विद्यालयों को भी घड़ी दी गई ।पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल गंगा तट सुल्तानपुर पर रहने वाले ब्राह्मण, डोम समुदाय के 50 परिवारों, महात्मा और बैरागी को भी कंबल और घड़ी दिया गया।इस मौके पर अरविंद दुबे ने कहा कि समय के महत्व का समझना हर युग में आवश्यक रहा है ।लेकिन आज के युग में तो जो समय को नहीं पहचानेगा वह कहीं का नहीं रहेगा ।इस बात को ध्यान में रखकर ही घड़ी को स्मृति स्वरूप देने के लिए चुना गया ।
इस मौके पर शिवमूरत दुबे, वीरेन्द्र दुबे, चंद्रशेखर दुबे, जितेन्द्र दुबे, राधेश्याम द्विवेदी, भुवनेश्वर दुबे, श्रीनिवास प्रधान, धनंजय राय, विजय शंकर यादव, सुभाष चन्द्र साहू, सुरेश प्रधान, बंगा दुबे, जनार्दन सिंह, रविकांत दुबे आदि मौजूद रहे।