गायत्री राय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता

गायत्री राय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर में स्वर्गीय रामरत्न राय की धर्म पत्नी गायत्री राय का बुधवार को सुबह निधन हो गया। दोपहर बाद मुहम्मदाबाद के सुल्तानपुर स्थित गंगा तट पर अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया। गुरूवार से लोगों का करीमुद्दीनपुर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट करने का क्रम शुरू हो गया।
स्वo गायत्री राय वरिष्ठ पत्रकार एवं बेबाक भारत न्यूज के एडीटर बिकास राय की नानी थी।
फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर गाजीपुर,राजेश कुशवाहा, दिनेश पाठक, प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर फैयाज अहमद, भाजपा नेता धीरेन्द्र राय,
जगनिवास राय,नन्हे राय,वरिष्ठ पत्रकार एवं आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के प्रबन्धक यशवंत सिंह,प्रसून सिंह बाबू,पुर्व प्रधान अभिषेक सिंह मिन्टू,आषुतोष सिंह दीपक एडवोकेट, पत्रकार रविदेव गिरी समेत अन्य लोगों ने करीमुद्दीनपुर पहुंच कर गायत्री राय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया।