फादर पी विक्टर ने भेंट किया पौधा

फादर पी विक्टर ने भेंट किया पौधा
बलिया जनपद के सोहाव मिशन में फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर एवं संरक्षक मिशन ग्रीन गाजीपुर के द्वारा पल्ली पुरोहित फादर डेनिस विक्टर को पौधारोपण के लिए गुरुवार को पौधा भेंट किया गया। फादर डेनिस ने फादर विक्टर के प्रति आभार ब्यक्त किया और कहा की हम पौधारोपण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।इस अवसर पर फादर पी विक्टर ने कहा की
हर धर्म में पेड़, पौधे और वृक्षों का बहुत महत्व है, परंतु इसको कोई महत्व नहीं देता है। जिस तेजी से वृक्ष कटते जा रहे हैं उससे धरती का पर्यावरण ही नहीं बदल रहा है बल्कि जीवन में संकट में हो चला है। धरती पर ऑक्सीजन का निर्माण करने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वृक्ष नहीं होंगे तो एक दिन वायु भी नहीं होगी और वायु नहीं होगी तो फिर मानव भी नहीं होगा।इस लिए आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें अभी से पौधारोपण को अपनाना है।हर वर्ष कम से कम एक पौधा का रोपण कर उसे संरक्षण प्रदान कर उसे वृक्ष बनाने में सहयोग करना है।