मुख्य मंत्री योगी को भेजा जाएगा विश्व का सबसे बड़ा पत्र

मुख्य मंत्री योगी को भेजा जाएगा विश्व का सबसे बड़ा पत्र
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ज़िले में विश्व का सबसे बड़ा पत्र “ जन समस्याओं “ को लेकर लिखा जा रहा है । इसमें लगभग *पाँच हज़ार समस्याएँ और सुझाव दर्ज किये जायेंगे।यह सारी जनसमस्या गाँव और शहर में रहने वाले लोगों से संबंधित है । यह पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए तैयार किया जा रहा है क्यों की इस पत्र को तैयार करने वाले लोगों को उनसे उम्मीद है । इस पत्र का वजन कई किलो का होगा ताकि लोगों की छोटी – छोटी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।इस पत्र को लिखने का काम गाज़ीपुर के युवा समाजसेवी और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित सिद्धार्थ राय के द्वारा किया जा रहा है ।
सिद्धार्थ राय ने बताया कि वह प्रतिदिन अलग – अलग गाँवों में,चट्टी – चौराहों पर जाते हैं , लोगों से मिलते हैं और उस दौरान बहुत सी समस्या लोगों की सामने आती हैं । वह सभी की मदद भी करते हैं लेकिन उनके पास भी साधन सीमित हैं और समस्या लोगों की बहुत अधिक है । बहुत से लोग प्रार्थना पत्र ज़िम्मेदार लोगों को देते भी हैं लेकिन उनमें से शायद ही हर किसी की बात सुनी जाती है , बाक़ी एक अकेला पत्र जस का तस काग़ज़ों के ढेर में दबा रह जाता है । बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनकी समस्या तो है पर गाँव से शहर तक पहुँच पाने की हिम्मत नहीं उनके पास जिसके कई कारण हैं।
ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने की भी सुविधा सरकार दे रही है लेकिन गाँव में शिक्षा का स्तर वैसा नहीं है की हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करना जानता हो । समस्या भी ऐसी हैं लोगों की जिसमें शौचालय , आवास , उज्ज्वला , ज़मीनी विवाद , पेंशन , बीमारी , रोज़गार , राशन , आधार कार्ड आदि से जुड़ी हुई हैं । इन सभी योजनाओं के लिये सरकार पहले से लाभकारी योजना उपलब्ध करवा भी रही है लेकिन उसके बाद भी इनका लाभ गाँव – देहात के अंदर बैठे बहुत से लोगों तक अब तक पहुँच नहीं पा रहा जिसका कारण है कि जिनकी ज़िम्मेदारी है कि वह ऐसे ज़रूरतमंद – परेशान और अभावग्रस्त लोगों तक पहुँच ही नहीं पा रहे ।
गाँव में लोग इतना पढ़े लिखे नहीं हैं की ऑनलाइन शिकायत करना उनके लिए संभव हो सके । लोगों की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुँचे और सभी की समस्या पर काम किया जाये , उनके पत्र पर क्या हुआ उसका लिखित उत्तर समस्या से पीड़ित व्यक्ति तक पहुँचे उसके लिये यह पत्र लिखा जा रहा है । यह एक किलोमीटर लंबा पत्र दबाया नहीं जा सकता , इस एक किलोमीटर लंबे पत्र का भार ही कई किलो का है जिसमें मुझे उम्मीद है पाँच हज़ार के क़रीब समस्या लिखी जायेंगी । इन सब की एक एक कॉपी हम ज़िलाधिकारी , सांसद , विधायक को भी उपलब्ध करवायेंगे । जनप्रतिनिधियों से हम निवेदन भी करेंगे की इस पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने में हमारा सहयोग करें । कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या इस विश्व के सबसे बड़े पत्र में आकर दर्ज करवा सकता है । इस पत्र की चर्चा सिर्फ़ भारत में नही बल्कि पूरे विश्व में होगी इस लिये समस्या भी सही दर्ज की जाएगी और हर एक समस्या पर कार्यवाही क्या हुई उसका भी जवाब माँगा जायेगा ।
हमारी माँग होगी प्रशासन से की एक अलग कमेटी बना कर इन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाये , अगर ज़िला प्रशासन ख़ुद इस कमेटी का निर्माण कर ले तो अधिक अच्छा होगा , नही होने पर हम मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि वो कमेटी बनाने का आदेश दें ।
प्रदेश के मा0मुख्यमंत्री का सभी को पहले से आदेश है कि जनसमस्याओं को अनदेखा ना करें , अधिक से अधिक लोगों की समस्या को सुनें । यह पत्र मुख्यमंत्री के आदेश के अनुरूप ही तैयार किया जा रहा है ताकि सरकार तक समस्या पहुँच सके और उसका समाधान हो सके ।
हमारा उदेश्य इस पत्र के माध्यम से केवल लोगों की समस्याओं का निस्तारण करना और उनको लाभ दिलवाना है । किसी भी राजनैतिक व्यक्ति को हम अपने इस कार्य में आमंत्रित ख़ुद से नहीं करेंगे , लेकिन अगर कोई राजनैतिक व्यक्ति हमारे इस कार्य को ख़ुद से आकर समर्थन करेंगे तब उस परिस्थति में हम उनका भी स्वागत करेंगे । हम चाहते हैं कि हर कोई मिल कर लोगों की समस्याओं को जुटाने और उसको हल करने का कार्य करें ।
एक समाजसेवी होने के नाते मैं जनता की अवाज ऊपर तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा हूँ ।