स्व० मनोज राय उर्फ बाल्मीकि राय के पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

स्व० मनोज राय उर्फ बाल्मीकि राय के पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के विनायक प्रोडक्ट दुबिहा मोड लट्टूडीह के संस्थापक एवं प्रमुख समाजसेवी स्व० मनोज राय उर्फ वाल्मीकि राय के सोलहवें पुण्यतिथि पर विनायक प्रोडक्ट लड्डूडीह दुबिहा मोड़ पर रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनको याद करते हुवे उपस्थित सभी लोगों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश कुमार राय गुड्डू के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया।
उपस्थित सभी लोगों ने स्व० मनोज राय उर्फ बाल्मीकि राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर श्याम बहादुर राय ने स्व० बाल्मीकि राय के जीवन प्रकाश डालते हुए कहा की आप हमारे दिलों में हर पल मौजूद हैं। आप बहुत ही मिलनसार एवम परोपकारी व्यक्ति थे। आपने अपने जीवन में बड़ा हो या छोटा हो सबको सम भाव दिया। गरीबों के प्रति आपके दिल में हमेशा सहयोग की भावना रहती थी।
अपने संबोधन में श्याम बहादुर राय ने कहा की आपके द्वारा दिखाये गये रास्तो पर हम चलने का प्रयास करें और आपके एक भी गुण को हम अपना ले तो यही हम सबकी स्व० मनोज राय उर्फ बाल्मीकि राय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अन्त में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा दो मिनट का मौन रक्खा गया।
इस कार्यक्रम में अनिल राय साधु
जी, श्याम बहादुर राय. टुनटुन राय. शिब्बू मिश्रा सत्यम सायकिल स्टोर. पप्पू सिंह. बिकास राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी के प्रति आभार दिनेश राय गुड्डू प्रोपराइटर बिनायक प्रोडक्ट ने व्यक्त किया।