विद्यार्थी जिम्मेदार एवं निष्ठावान रहें-फादर पी विक्टर

विद्यार्थी जिम्मेदार एवं निष्ठावान रहें-फादर पी विक्टर

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में अपनी परंपराओं को बरकरार रखते हुए विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को जिम्मेदार एवं निष्ठावान रहने के लिए चार हाउस में विभाजित किया गया। फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य के द्वारा ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस,रेड हाउस एवं एलो हाउस के कैप्टनों को चयनित करके बैज एवं शपथ ग्रहण कराया गया।

 

फादर पी विक्टर ने अपना दायां व बांया हाथ के रूप में विद्यालय के स्कूल ब्वायज कैप्टन हिमांशु कुशवाहा 12 ब एवं स्कूल गर्ल्स कैप्टन शैलजा राय 12 ब को नियुक्त करते हुए बैज एवं शपथ ग्रहण कराया गया।

विद्यालय के क्रीड़ा अध्यापक दिनेश कुमार पाठक के अध्यक्षता में ब्लू हाउस से आकाश कुशवाहा एवं अमृता पाण्डेय 12 ब, ग्रीन हाउस से आलोक पासवान व पूजा यादव 12ब,रेड हाउस से अमित कुमार 12अ एवं संजना यादव 12ब,येलो हाउस से संस्कार यादव व गुड़िया कुशवाहा 12 ब से शपथ ग्रहण किये।

 


फादर पी विक्टर ने सभी चयनित कैप्टनों को स्कूल की जिम्मेदारियों के प्रति बोध कराया।
इस अवसर पर सभी शिक्षक,शिक्षिका,एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

About Post Author