हिमांशु राय ने किया मां कष्टहरणी धाम में दर्शन पूजन

हिमांशु राय ने किया मां कष्टहरणी धाम में दर्शन पूजन

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्ट हरणी धाम में हिमांशु राय प्रबन्धक सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधी नगर ने सोमवार को कालेज के नये सत्र के शुभारंभ के अवसर पर दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन का कार्य मां कष्टहरणी धाम के पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा कराया गया।

 

पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने हिमांशु राय को प्रसाद स्वरूप मां की चुनरी भेंट की।इस अवसर पर किशुनदेव उपाध्याय,जय प्रकाश राय नन्हे, टाईगर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author