विद्युत कर्मियों की लापरवाही, दबंगों के दवाब में ट्रांफॉर्मर को हटा कर दूसरे जगह लगाया

विद्युत कर्मियों की लापरवाही, दबंगों के दवाब में ट्रांफॉर्मर को हटा कर दूसरे जगह लगाया

जेई अनिल राम के आदेश को विभागी कर्मचारी दिखा रहे ठेगा

गाजीपुर जनपद के भावरकोल थाना क्षेत्र के खैराबारी और भुसहुला गांव के सिवान में विद्युत कर्मियों की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है।खैराबारी के युवा प्रगतिशील किसान हिमांशु राय ने बताया कि उन्होंने ट्यूबेल का नया कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था जिसका विद्युत विभाग के जेई अनिल राम ने मौके पर जाकर सर्वे कर के एल टी लाइन पर कनेक्शन दे दिया। कनेक्शन देने के बाद ट्रांसफार्मर के लाइन खींचने हेतु विभाग द्वारा पोल और केबल भी मौके पर आगया ।बस पोल को गाड़ के कनेक्शन 25 जून को होना था। लेकिन अचानक ही 24 जून को लाइनमैन और मोनू ओझा किसान (पुत्र अंजनी ओझा )मशीन द्वारा वहा से ट्रांसफॉर्मर हटा के अंजनी ओझा के खेत के बीच में लगा दिया गया।

जब हिमांशु ने इस विषय कि शिकायत जेई से किया तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुआ कहा कि ट्रांसफॉर्मर दूसरी जगह नहीं हटेगा जहा चिन्हित किया गया है वही रहेगा ।जिसने भी ट्रांसफार्मर को इधर उधर किया है उसके ऊपर कार्यवाही किया जाएगा।

जेई ने मामले को गंभीरता से लेते हुवे थाने पर लाइनमैन के विरुद्ध तहरीर दे दी

वही किसान हिमांशु राय ने कहा कि धान रोपाई का सीजन सर पर है और उसी के लिए हमने कनेक्शन लिया था।मगर विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण मुझे काफी परेशानी हो रही है।अगर ट्रांसफार्मर अपनी जगह पर पहले की तरह नहीं लगाया गया तो उनको बहुत परेशानी होगी खेती के लिए और उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी और परिवार को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ेगी जिसके जिम्मेदार पूरी तरह से विद्युत विभाग के कर्मचारी होगे।

जब हिमांशु राय ने विद्युत विभाग की मनमानी की शिकायत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह से किया तो उन्होंने आश्वाशन देते हुवे कहा की आप की समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएग।

About Post Author